Aate Tere Khayaal Lyrics in Hindi
यूं ऐसे तू ख्वाबों में
आ रही हो बार-बार,
तेरा नाम है दिख रहा
तेरा हो गया दीदार,
ओ मेरे यार मुझे….
तेरे आते हैं ख्याल
तेरी तसवीरों को
देख रहे फ़िलहाल
आते हैं तेरे ख्याल….
आते हैं तेरे ख्याल….
आते हैं तेरे ख्याल….
आते हैं तेरे ख्याल….
इस भरी महफिल में
है इतने सभी,
सिर्फ तेरा चेहरा
आये नज़र,
हुआ जो ऐसा असर
कहाँ वो आयी है,
दे दी मुझको मेरे
दिल ने खबर
यूं ऐसे क्यों?
करवा रही हो इंतज़ार,
इश्क हो गया
तुझसे हो गया बेशुमार,
ओ मेरे यार मुझे….
तेरे आते हैं ख्याल
तू खुशबू ऐसी
मैं हो रहा बेहाल
आते हैं तेरे ख्याल….
आते हैं तेरे ख्याल….
आते हैं तेरे ख्याल….
आते हैं तेरे ख्याल….
मैं आया तेरे पीछे – पीछे
तूने देखा मुड़के मुझे,
जब देखा तेरे आँखों में
हो रहा है पूरा जो
देखा था मैंने ख्वाबों में,
हूं जो मैं तेरा साथी
चाहता हूं मैं बस
तेरा हाथ
यूं ऐसे तू ख्वाबों मैने
आ रही थी बार-बार,
अब जीना बन गई
तुम ही मेरी जानिसार,
ओ मेरे यार मुझे….
तेरे आते हैं ख्याल
वादा तुझसे मेरा
तुझे रखूंगा खुशहाल
आते थे तेरे ख्याल….
आते थे तेरे ख्याल….
आते थे तेरे ख्याल….
आते थे तेरे ख्याल….
रखुँगा तेरा ख्याल….
रखुँगा तेरा ख्याल….
रखुँगा तेरा ख्याल….
Trending songs: Don’t Tell Me Lyrics