आशिक़ों की महफ़िल Lyrics In Hindi
हो गई है बहुत
तेरी मनमर्ज़ियाँ
अब तू सुन ले ज़रा
इश्क की अर्ज़ियाँ
फिर शुरू हो गई
तेरी बेशर्मियाँ
क्यों समझते नहीं
मेरी ख़ामोशियाँ
इतना सताओ ना हाय
दिल को जलाओ ना आय हाय
दूर हटो हमसे उफ़
हाथ लगाओ ना आय हाय
हुस्न कमाल बुरा हाल मेरा
देख मेरी जान
आशिक़ों की महफ़िल में
कब से खड़े हैं
आशिक़ों की महफ़िल में
कब से खड़े हैं
एक निगाह ग़लती से
हमपे भी डालो
बाद में ज़माने से
तुम इश्क करना
आग जो लगी है
वो पहले बुझा लो
आशिक़ों की महफ़िल में
लाखों खड़े हैं
क्यों निगाह अपनी मैं
तुमपे ही डालूं
इस क़दर हसीं हूँ
के सारा ज़माना
रोज़ हमसे कहता है
अपना बना लो
इस तरह नज़ाकत से
पलकें झुकाना
तुम्हें ख़ूब आता है
पागल बनाना
हाँ बात को इशारों में
हम कह रहे हैं
और तुम ये कहते हो
लिख के बताना
समझ भी जाओ ना उफ़
पास तो आओ ना आय हाय
हुस्न कमाल बुरा हाल
मेरा देख मेरी जान
आशिक़ों की महफ़िल में
लाखों खड़े हैं
क्यों निगाह अपनी मैं
तुमपे ही डालूं
इस क़दर हसीं हूँ
के सारा ज़माना
रोज़ हमसे कहता है
अपना बना लो
तेरा दीदार हुआ
दिल बीमार हुआ
नैनों से जो तीर चला
वो दिल के पार हुआ
मेरा दीदार हुआ आहा
तू बीमार हुआ आहा
नैनों से जो तीर चला
वो दिल के पार हुआ
हुस्न कमाल बुरा हाल मेरा
देख मेरी जान
आशिक़ों की महफ़िल में
कब से खड़े हैं
एक निगाह ग़लती से
हमपे भी डालो
आशिक़ों की महफ़िल में
लाखों खड़े हैं
क्यों निगाह अपनी मैं
तुमपे ही डालूं
ओ हाँ!