Mehendi Wale Haatha (Hindi)

Mehendi Wale Haatha (Hindi)

मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
याद बहुत आते है मुझको
तू और अपना गांव
कच्ची पगडंडी के रस्ते
और नीम की छाँव
कच्ची पगडंडी के रस्ते
और नीम की छाँव
याद बहुत आते है मुझको
तू और अपना गांव
मेहँदी वाले हाथ

गांव का वो तालाब जहाँ
हर रोज मिला करता था
बाते करते करते
तेरी चूड़ी भी गिनता था
तेरी भोली बातें सुनकर
अक्सर मैं हँसता था
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद बहुत आते है मुझको
तू और अपना गांव
मेहँदी वाले हाथ
हो मेहँदी वाले हाथ

हो ओ ओ ओ ओ ..!
हो ओ ओ ओ ओ ..!
क्या तूने अब भी रखे है
प्रेम के वो सन्देश
पत्थर बांध के छत पर तेरी
देता था जो फेंक
याद मुझे करता है क्या तू
अब भी उनको देख
क्या तेरे होठो को पता है
अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होठो को पता है
अब भी मेरा नाम
याद बहुत आते है मुझको
तू और अपना गांव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाँव
याद बहुत आते है मुझको
तू और अपना गांव
ओ ओ ओ ओ ..!
ओ ओ ओ ओ ..!