Doob Gaye (Hindi)
यार एक बात बताओ !
तुम तो हो बड़े घर की और मैं रहा सीधा साधा !
कही मुझे छोड़ तो नहीं दोगी ?
कभी नहीं !
और अगर छोड़ दिया तो ..?
तो फिर मेरा वही हाल होगा
जो मछली का बिना पानी के होता है !!
Hey ..! I Love You.
हां ..! तू यूँ ना जुदाईयों की हाय बातें किया कर
हम छोटे दिलवाले हैं डर जायेंगे
हम तुझमें इतना डूब गए जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
हम तुझमे इतना डूब गए जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
निभाई रस्मा वे ओ तैनू कसमा वे
तू मैनू छोड़ियो ना मेरे खसमा वे
निभाई रस्मा वे ओ तैनू कसमा वे
तू मैनू छोड़ियो ना मेरे खसमा वे
हम खाली खाली खाली इस खाली दुनिया में
तू हाथ जरा लगाना रे भर जायेंगे
हम तुझमें इतना डूब गए जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे !
तुम्हें कभी जो मुझको छोड़ कर फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता मेरे शहर का पागल खाना होगा
तुम्हें कभी जो मुझको छोड़ कर फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता मेरे शहर का पागल खाना होगा
ओ मेरे घर का पता मेरे शहर का पागल खाना होगा
ओ तेरे बिन ये दुनिया वाले दुनिया वाले ओ जानी
हाय पूछ पूछ तेरा हाल पागल कर जायेंगे
हम तुझमें इतना डूब गए जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
ये बस बातें कर सकते हैं और कुछ भी कर नहीं सकते
ये तेरे दीवाने नकली से तेरे वास्ते मर नहीं सकते
ये तेरे दीवाने नकली से तेरे वास्ते मर नहीं सकते
एक हम हैं तेरी खातिर बस तेरे कहने पे
हाय बिना किसी सवाल सूली चढ़ जायेंगे
हम तुझमें इतना डूब गए जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जायेंगे