Tum Hi Aana (Hindi)

Tum Hi Aana (Hindi)

तेरे जाने का गम
और ना आने का गम
फिर जमाने का गम
क्या करे ?
राह देखे नजर
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले …!
बहोत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम्ही आना
इरादे फिर से जाने के
नहीं लाना तुम्ही आना

मेरी दहलीज से होकर
बहारे जब गुजरती है
यहाँ क्या धुप क्या सावन
हवाएं भी बरसती है
हमें पूछो क्या होता है
बिना दिल के जिए जाना
बहोत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम्ही आना

कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर ये भी तुम्ही लाना
बहोत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम्ही आना
मरजावा ! मरजावा
!