तेरी आदत 2 Lyrics In Hindi
बात बदल देते हैं तेरी हम
बात जो आती है बातों में
आग लगा दी हमने कब की
उन सारे जज़्बातों में
बात बदल देते हैं तेरी हम
बात जो आती है बातों में
आग लगा दी हमने कब की
उन सारे जज़्बातों में
अब दर्द नहीं होता
कोई ख्वाब नहीं होता
हाँ हाँ अब दर्द नहीं होता
कोई ख्वाब नहीं होता हाँ
चाँद भी तेरा चेहरा नहीं बस
चाँद ही रहता है रातों में
आग लगा दी हमने कब की
उन सारे जज़्बातों में
यादों में तुझको बुलाते नहीं
दिल को हम अपने जलाते नहीं
बिन तेरे जीना हमें आ चुका
आंसू भी आँखों में आते नहीं
बिन तेरे जीना हमें आ चुका
दिल को पता है के तू जा चुका
चाँद भी तेरा चेहरा नहीं बस
चाँद ही रहता है रातों में
बात बदल देते हैं तेरी हम
बात जो आती है बातों में
आग लगा दी हमने कबकी
उन सारे जज़्बातों में
बात बदल देते हैं तेरी हम
बात जो आती है बातों में