तू मेरी हो जा Lyrics In Hindi
मैं यूँ तेरे नाल बसी आ
कि होर कोई बसे वी ना
मैं यूँ तेरे नाल कटी आ
कि होर कोई कटे वी ना
माही मैं हूँ तेरी
और तू वी मेरा
माही मैं हूँ तेरी
और तू वी मेरा
तू वी मेरा
बेवजह साँसें
चल रही हैं सीने में
इनको तू आते जाते छू ज़रा
मेरे हो मयने
दिल लगा के तू मुझसे
मेरी बना दे किस्मत तू ज़रा
इश्क़ ये होया जब से
कह रहा हूँ मैं तब से
रूह ने कहा जो सुन ज़रा
तू मेरी हो जा
किसी की न होना
इतना चाहा तुझे
न चाहूँ तुझे खोना
तू मेरी हो जा
किसी की न होना
है तुझसे जागी रे
न मांगूँ चांदी सोना
तू मेरी हो जा
तू मेरी हो जा
तू मेरी हो जा
Hmm.. खुशनुमा जिंदगी है
खुश तुमसे ही हर खुशी है
खो गए हैं आंसू
हर बात जैसे नयी है
किस्मतों के सितारे
एक नहीं सारे सारे
पा गया हूँ मैं तुमसे ही
ये हुआ जब से
हूँ मैं जुदा जग से
तू मेरी हो जा
किसी की न होना
इतना चाहा तुझे
न चाहूँ तुझे खोना
तू मेरी हो जा
किसी की न होना
है तुझसे जागी रे
न मांगूँ चांदी सोना
तू मेरी हो जा
तू मेरी हो जा
तू मेरी हो जा
मैं यूँ तेरे नाल बसी आ
कि होर कोई बसे वी ना
मैं यूँ तेरे नाल कटी आ
कि होर कोई कटे वी ना
माही मैं हूँ तेरी
और तू वी मेरा
माही मैं हूँ तेरी
और तू वी मेरा
तू वी मेरा