Boli Tujhse (Hindi)
बोली तुझसे मैं तो कित्ती कित्ती बार
कुछ दिन छुप के अब भी मिलते है ना यार
बोली तुझसे मैं तो कित्ती कित्ती बार
लो बाग पूछते है खामखा सवाल
छेड़ते है तेरे नाम से
नाम तेरा जो मुझसे जुड़ गया
लो शहर भर को किस्सा मिल गया
उनके तानो का करियो ना ख्वाल
इश्क़ ही क्या जो हो ना कुछ बवाल
हो एक बात अगर मैं पुछू
तो सच में बतलाना क्यूँ
छोड़ सब तूने मुझको चुन लिया
ना मैने चुना है तुझको
ना तूने चुना है मुझको
इत्फाको ने किस्सा बुन दिया
हो तेरा शुक्रिया ..!
हो तेरा शुक्रिया ..!
बोली तुझसे मैं तो कित्ती कित्ती बार
कुछ दिन छुप के अब भी मिलते है ना यार
बोली तुझसे मैं तो कित्ती कित्ती बार
लो बाग पूछते है खामखा सवाल
छेड़ते है तेरे नाम से
नाम तेरा जो मुझसे जुड़ गया
लो शहर भर को किस्सा मिल गया
उनके तानो का करियो ना ख्वाल
इश्क़ ही क्या जो हो ना कुछ बवाल
बोली तुझसे !
बोली तुझसे !
बोली तुझसे !