Tumhe Kitna Pyar Karte Lyrics In Hindi
तुम्हें दिल निसार करते
तुम्हें जान निसार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
एक बार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हारे सारे मौसम
हाँ हम बहार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
एक बार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
आँखों पर तुम्हारी
अक्सर ग़ज़ल सुनाते
आँखों पर तुम्हारी
अक्सर ग़ज़ल सुनाते
कितनी वफ़ा है इस दिल में
हर दिन तुम्हें दिखाते
हर दिन तुम्हें दिखाते
तारीफ़ हम तुम्हारी
यूँ बेशुमार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
एक बार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
माना हसीन है लेकिन
तुम्हारी तरह कहाँ है
माना हसीन है लेकिन
तुम्हारी तरह कहाँ है
उस चाँद को दिखाते हम
उसकी जगह कहाँ है
उसकी जगह कहाँ है
छुप जाए बादलों में
यूँ शर्मसार करते
तुम प्यार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
एक बार करने देते
तो तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते
तुम्हें कितना प्यार करते