Peene Lage Ho (Hindi)
मैनें तुझे मुझे हमेशा से
एक ही था कहा
तूने मुझे छोड़ा सिर्फ कह कर
मैं तेरा नहीं
कभी जोड़ा कभी तोड़ा
तेरे ही हिसाबों से
मैनें आँखों से ताउमर तुझको
था गिराया नहीं
नफरत थी मेरे पीने से
मैंनें सुना महफिल में उनकी
अब पीने लगे हो
अब पीने लगे हो
अब पीने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़कर मैनें सुना
जीने लगे हो
हां.. जीने लगे हो
हां.. जीने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़कर मैनें सुना
पीने लगे हो
हां.. पीने लगे हो
हां.. पीने लगे हो
सागर में रहते हो
कश्ती को क्या देखोगे
पैरों के नीचे रहती जो
हस्ती को क्या देखोगे
मैं तुमको तुम मुझको
अब और नही क्यूं देख रहे
छींटें जो बदनाम करें
वो और नहीं क्यूं फेंक रहें
मेरा दिल रुक चुका जो
कैसे सुनोगे तुम उनके
सीने लगे हो
हां.. सीने लगे हो
सीने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़कर मैनें सुना
जीने लगे हो
हां.. जीने लगे हो
हां.. जीने लगे हो
देखो लोगों देखो
हमारी क्या हैसीयत थी
दो आँसू दे न सके
उनके हाय यार की मईय्यत थी
दो आँसू दे न सके
उनके हाय यार की मईय्यत थी
मेरी बांहों से उनकी
बांहों तक सफर था कैसा
आँखों से बोलते हो जो
उन झूठों का असर था कैसा
रातो में किसको तुम
अब अक्सर मिलने जाते हो
कमरे में बंद करके
अब कौन सी करते बातें हो
चलो देदी फुरसतें की रत ने
क्यूं उसके साँसों के दिन
गिनने लगे हो
हो गिनने लगे हो
हां.. गिनने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़कर मैनें सुना
जीने लगे हो
हां.. जीने लगे हो
हां.. जीने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़कर मैनें सुना
पीने लगे हो
हां.. पीने लगे हो
हां.. पीने लगे हो
तुमको हमसे प्यार नहीं
दिल के ये भरम निकले
बस एक ख्वाहिश पूरी हुई
तेरी बांहों में दम निकले
क्यूं मजबूरियां छुपाई तुमने
क्यूं होठों को सीने लगे
हमनें तो तेरे गम में पी
तुम किस खुशी में पीने लगे
तुम किस खुशी में पीने लगे