Ankhein Mili (Hindi)
चोरी चोरी सीना जोरी करने दिल चला
दीवानों वाली गलियों में मुझको ले चला
अरे बड़ी बड़ी लिखा पढ़ी करने यूँ चला
की मानों दिल मजनू से काबिल है बड़ा
इसको मतलब है तुझसे
बस तेरे इश्क़ से वास्ता
और ये कुछ नहीं चाहता
तेरी मेरी राहों पे
ये तो है दौड़ता भागता
बस पता तेरा ही ढूंढता
आंखें मिली चेहरा खिल गया
क्या सोच मन ही मन में
दिल मुस्कुराने लगा
आंखें मिली सब कुछ मिल गया
धड़कन की उँगलियों से
दिल गुदगुदाने लगा
ये ये ये …!
सांसें सारी जीना सारा
सारा मेरा तुझपे ही लुटाना चाहे
तेरे दिल के आजु बाजू
ये दिल मेरा रात दिन भटकना चाहे
तू भी कर मेहरबानी
ताकी ये जी सके मर सके
प्यार में तेरे कुछ कर सके
दिल को बस ये सीखा दे
संग तेरे हस सके रो सके
सिर्फ तेरा ही तेरा हो सके
आंखें मिली चेहरा खिल गया
क्या सोच मन ही मन में
दिल मुस्कुराने लगा
आंखें मिली सब कुछ मिल गया
धड़कन की उँगलियों से
दिल गुदगुदाने लगा
ये ये ये …!
चल बैठे मोहब्बत की आँखों तले
जहाँ घंटों हमारी ही बातें चले
एक ऐसा जहान एक ज़मीन वो मिले
जहाँ दोनों की मर्ज़ी चले
चले ..!
आंखें मिली चेहरा खिल गया
क्या सोच मन ही मन में
दिल मुस्कुराने लगा
आंखें मिली सब कुछ मिल गया
धड़कन की उँगलियों से
दिल गुदगुदाने लगा
ये ये ये …!