हम तो दीवाने Lyrics In Hindi
हो हो हो हो…
नैन तुमको चुने
बस बात दिल की सुने
दुनिया को भूल कर
तेरे ही ख्वाब बुने
तुझमें और खुदा में
कोई फर्क न जाने
हम तो दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने हैं दीवाने
हम तो दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने हैं दीवाने
तुझमें और खुदा में
कोई फर्क न जाने
हम तो दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने हैं दीवाने
दीवाने दीवाने दीवाने
तेरे हम तो
ओ माही तेरे दीवाने
दीवाने दीवाने तेरे हम तो
मांग लूँ मैं तुझे
कोई सितारा टूटे
जुड़ के न फिर कभी
रिश्ता हमारा टूटे
रातों का पता नहीं
कब सवेरे हुए
वक्त भी देखा न
जबसे तेरे हुए
तुझे अपना है कहना
वे मैं तेरे नाल रहना
देखने के तुझे हम
ढूंढे बहाने
हम तो दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने हैं दीवाने
हम तो दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने हैं दीवाने
तुझमें और खुदा में
कोई फर्क न जाने
हम तो दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने हैं दीवाने
दीवाने दीवाने दीवाने
तेरे हम तो
ओ माही तेरे दीवाने
दीवाने दीवाने तेरे हम तो
हो हो हो हो…