Tu Bhi Sataya Jayega (Hindi)
ये जो जगह जगह दर्द की कहानियां सुनाता है
ये जो जगह जगह दर्द की कहानियां सुनाता है
फरेबी है , सब झूठ बताता है !
तोड़ा जायेगा तू भी तोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा
तोड़ा जायेगा तू भी तोड़ा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोड़ा जायेगा
कितनो के दिल बर्बाद करेगा
आग लगाएगा
तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा
तूने बड़ा सताया है मुझे जा
तू भी सताया जायेगा
हाय बड़ा रुलाया है मुझे जा
तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे जा
तू भी सताया जायेगा
कितनो को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
कितनो को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
आँखों में तेरी पानी नहीं है
सबको तूने कितना रुलाया
इससे शर्म ना आएगी जरा भी
बाज ना आएगा
तू सच में कितना बेहया है
सच ये सामने आएगा
हाय बड़ा सताया है मुझे जा
तू भी सताया जायेगा
जाना बड़ा रुलाया है मुझे जा
तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे जा
तू भी सताया जायेगा
कितनो को है मारा
जीते जी हां तूने
ख्वाब दिखाए पहले
फिर ख्वाब उन्ही से छीने
तुझको तो पता है
होता हां खुदा है
मुँह कैसे दिखलायेगा
हाय बड़ा
हाय बड़ा सताया है मुझे जा
तू भी सताया जायेगा
तूने बड़ा रुलाया है मुझे जा
तू भी रुलाया जायेगा
तूने बड़ा सताया है मुझे जा
तू भी सताया जायेगा
जब तक जी रही हूँ ये दुआ करती हूँ
जब तक जी रही हूँ ये दुआ करती हूँ
तू हर रोज मरे
मैं जिस तरह मरती हूँ