Bedardi Se Pyaar Ka (Hindi)
जब हम बड़े हो जायेंगे तब तू मुझसे शादी करेगी ?
हां !
प्रॉमिस !
प्रॉमिस !!
तो फिर मैं अभी आया !
ओह हो ! ये फिर कहाँ चला गया ?
तो फिर साइन कर इसपे !
This Is Surprise For You
Come To The Caffe Quickly.
ये सोच के दिल मेरा जोरो से धड़कता है
किसी और की छत पे क्यों मेरा चाँद चमकता है
ये सोच के दिल मेरा जोरो से धड़कता है
किसी और की छत पे क्यों मेरा चाँद चमकता है
हम डूब गए जाना आँखों के पानी में
जाने वो कैसे लोग थे जिनको किनारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
हमें प्यार अब दोबारा होना बहोत्त है मुश्किल
छोड़ा कहाँ है तुमने हमको किसी के काबिल
हमें प्यार अब दोबारा होना बहोत्त है मुश्किल
छोड़ा कहाँ है तुमने हमको किसी के काबिल
हमने चिराग लेके छाने है रस्ते सारे
पाया नहीं किसी को दिल में सिवा तुम्हारे
कहते है ढूंढो तो रब भी मिल जाता है
हाय नसीबा इश्क ना हमको हमारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
हर वक्त अँधेरा है दिल में चाहे धूप रहे या रात रहे
कुछ भी तो नहीं बदला हम में बर्बाद थे हम बर्बाद रहे
हम जिसके लिए दुनिया भूले उसको भी कहां हम याद रहे
हमें अपने मुक़द्दर से बस एक शिकायत है
क्या बात हुई क्यूं साथ ना हमको तुम्हारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
क्या कर रही हो तुम ?
हां !
याद है ?
तुमने प्रॉमिस किया था !
ये क्या बचपना है ?
मेरी शादी हो रही है !
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
दोबारा मिला !