Barbaad (Hindi)

Barbaad (Hindi)

हमारे दुःख में वो बात कहाँ
असल दुःख तो आपकी परेशानी में है
आप ना हँसिये मेरे अंजाम को सुनकर
क्योकि किरदार आपका भी कहानी में है

ये कौन लोग है जो बर्बाद हुए है
सुना है मोहब्बत के बाद हुए है
ये कौन लोग है जो बर्बाद हुए है
सुना है मोहब्बत के बाद हुए है
जिस लड़के से थी सबसे ज्यादा नफरत
जिस लड़के से थी सबसे ज्यादा नफरत
हाय हम उसी के तेरे बाद हुए है
सुना है मोहब्बत के बाद हुए है
ये कौन लोग है जो बर्बाद हुए है
सुना है मोहब्बत के बाद हुए है

कदमों में नहीं रहते थे निचे पैर के
फिर कैसे आ गए ख्वाब तुझको गैर के
गुस्से में आकर हमने गजले खराब कर दी
हसीन चेहरों की चमक ने नजरे खराब कर दी
नजरे खराब कर दी !
बेवफाई में जो उस्ताद हुए है
बेवफाई में जो उस्ताद हुए है
सुना है मोहब्बत के बाद हुए है
ये कौन लोग है जो बर्बाद हुए है
सुना है मोहब्बत के बाद हुए है

ये बारिश की बुँदे नहीं ये आसमां रो रहा है
लगता है इस सावन उसका निकाह हो रहा है
निकाह हो रहा है !
तुझे ही देखना था काम इन आँखों का
इन्हे दूसरा कोई काम ना दिया
तेरी दी हुई निशानी महफूज है सारी
एक भी जख्म को आराम ना दिया
कान्हा के कैद से आजाद हुए है
सुना है मोहब्बत के बाद हुए है
ये कौन लोग है जो बर्बाद हुए है
सुना है मोहब्बत के बाद हुए है

कभी हीर तो कभी रांझा बेवफा हुआ था
मैंने ये बस कहानियों में सुना था
तेरे बाद ये धड़कता हुआ पुर्जा
वहां भी ना लगा जहाँ लगा हुआ था
उतने ही करीब आ गयी थी मौत
जितने करीब तू उसके खड़ा हुआ था
जितने करीब तू उसके खड़ा हुआ था