Dil Galti Kar Baitha Hai (Hindi)
ये हमने सोच रखा था मोहब्बत ना करेंगे हम
किसी को दिल नहीं देंगे किसी पे ना मरेंगे हम
ये हमने सोच रखा था मोहब्बत ना करेंगे हम
किसी को दिल नहीं देंगे किसी पे ना मरेंगे हम
तुम्हारी मस्त आखों ने ये कैसा हाल कर डाला
की ये दिल चीज क्या है मांग लो तो जान देंगे हम
पलट के इश्क की गलियां से जाना है बड़ा मुश्किल
दिल गलती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा अब बोल हमारा क्या होगा
बोल हमारा हमारा बोल हमारा
हमारा बोल हमारा ओ यारा बोल हमारा क्या होगा
खामोशियां सुनते कब तक रहेंगे हम
मौका है होठों से आज कुछ तो कहो
बड़ी मुक्तसर सी है ये जिंदगी यारा
जरा पास आ जाओ सोचते ना रहो
तुम अपना लो या ठुकरा दो तुम्हें हक फैसले का है
हमें क्या पुछते हो तुम हमारे हाथ में क्या है
की हम तो कर चुके जाना तुम्हे हर सांस में शामिल
दिल गलती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा अब बोल हमारा क्या होगा
बोल हमारा हमारा बोल हमारा
हमारा बोल हमारा ओ यारा बोल हमारा क्या होगा
दिल गलती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल
की पहले पहले हो गई हमसे दीदार की गलती
दोबारा कर गए हम बे इरादा प्यार की गलती
हमें ज़िद थी तुम्हारे इश्क में हम कत्ल हो जायें
तो तुमपे मर मीटा ये दिल आखिरी बार की गलती
कहां आशिक कोई हम सा कहां तुम सा कोई कातिल
दिल गलती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा अब बोल हमारा क्या होगा
बोल हमारा आह हमारा बोल हमारा आह
हमारा बोल हमारा आह ओ यारा बोल हमारा क्या होगा
दिल गलती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा