Kabira (Hindi)

Kabira (Hindi)

गुरु गोविन्द दोउ खड़े
काके लागो पाय
गुरु गोविन्द दोउ खड़े
काके लागो पाय
बलिहारी गुरु आपने
गोविन्द दियो बताये कबीरा
गोविन्द दियो बताये

बड़ा हुआ तो क्या हुआ
जैसे पेड़ खजूर
बड़ा हुआ तो क्या हुआ
जैसे पेड़ खजूर
पंथी को छाया नहीं
फल लागे अति दूर कबीरा
फल लागे अति दूर

ऐसी वाणी बोलिए
मन का आपा खोय
ऐसी वाणी बोलिए
मन का आपा खोय
औरन को शीतल करें
आप हूँ शीतल होए कबीरा
आप हूँ शीतल होए

जाति ना पूछो साधू की
पूछ लीजियो ज्ञान
जाति ना पूछो साधू की
पूछ लीजियो ज्ञान
मोल करो तलवार का
पड़ी रहने दो म्यान कबीरा
पड़ी रहने दो म्यान