जुदाईयां Lyrics In Hindi
जैसे हम मिलते थे पहले कभी
तेरे बाजों गुज़री है रातें कभी
तेरे संग संग हम चल पड़े कितने दफ़ा
क्यूँ हो गया हमसे यूँ ही यूँ बेवफ़ा
तेरे पीछे भी हम थे कभी
मेरे जाने जान जाने जान
क्यूँ इस तरह तू हो गया हमसे जुदा
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाईयां
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाईयां
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाईयां
ओ सोनेया तेरे बिना
जीना भी कैसे जीना
मन बावरा हाय टूटा मेरा
दिल तेरे बिन कैसे जीना
ओ सोहनेया सोहनेया सोहनेया
हमने भी की है गलती
माफ़ी तू देदे जल्दी
थोड़ा सा हंसके सही प्यार से
अब ना तू दूर है मुझसे
पास है दूरी इतनी सी
आजा तू बाहों में सवारूँ तुझे
तेरे संग संग हम चल पड़े कितने दफ़ा
क्यूँ हो गया हमसे यूँ ही यूँ बेवफ़ा
तेरे पीछे भी हम थे कभी
मेरे जाने जान जाने जान
क्यूँ इस तरह तू हो गया हमसे जुदा
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाएँ
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाएँ
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाएँ
ओ सोनेया तेरे बिना
जीना भी कैसे जीना