आँखें बंद करके जो एक चेहरा नजर आया
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नजर आया
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नजर आया
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
जिससे प्यार करते ही दिल को मेरे करार आया
जिससे प्यार करते ही दिल को मेरे करार आया
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नजर आया
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नजर आया
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
तुम ही जानेजाना मेरे प्यार का सपना
दिल ने मेरे माना दिलबर तुम्हें अपना
तुम ही जानेजाना मेरे प्यार का सपना
दिल ने मेरे माना दिलबर तुम्हें अपना
मेरे यार पे ..
मेरे यार पे है मुझको बड़ा ही नाज
मेरी चाहतों से तुम ..
मेरी चाहतों से तुम ना करना कभी ऐतराज
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नजर आया
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नजर आया
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
जिन्दगी है तुझसे मेरा इश्क कहता है
तू मेरी साँसों में हर वक्त रहता है
जिन्दगी है तुझसे मेरा इश्क कहता है
तू मेरी साँसों में हर वक्त रहता है
मेरा ख्वाब तू ..
मेरा ख्वाब तू है तु ही मेरी परवाज
मेरी चाहतों से तुम ..
मेरी चाहतों से तुम ना करना कभी ऐतराज
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नजर आया
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नजर आया
वो तुम्हीं हो ऐ सनम
वो तुम्हीं हो ऐ सनम