Tere Dil Tak Aana Hai Lyrics

तेरे दिल तक आना है Lyrics In Hindi

हा-हा.. तेरी आँखों के इन रास्तों से
तेरे दिल में उतर जाऊँ मैं
बनके हवा ओह यारा
तेरी सांसों में घुल जाऊँ मैं

कोई रास्ता तो बता
कोई रास्ता तो बता

तेरे दिल तक आना है
तेरे दिल तक आना है
तुझे अपना बनाना है
तेरे दिल तक आना है

हो हो हो हो.. Hmm..

तेरे लिए इश्क़ मेरा
तेरे लिए मेरी दीवानगी
हो हो हो हो..

तेरे लिए इश्क़ मेरा
तेरे लिए मेरी दीवानगी
चाहूँ तुझे मैं जिस तरह
तू भी तो चाहे कभी

कोई रास्ता तो बता
कोई रास्ता तो बता

तेरे दिल तक आना है
तेरे दिल तक आना है
तुझे अपना बनाना है
तेरे दिल तक आना है

हो हो हो हो.. हे हे..
Hmm..

तेरे नाम से साँसें चलें
तेरे संग मेरी कहानी
वो हो हो..

तेरे नाम से साँसें चलें
तेरे संग मेरी कहानी
तेरी अदा पाकीज़ा है
इश्क़ मेरा है रूहानी

हुआ इश्क़ पहली दफ़ा
कोई रास्ता तो बता

तेरे दिल तक आना है
तेरे दिल तक आना है
तुझे अपना बनाना है
तेरे दिल तक आना है

हो हो हो हो.. ऐ इ ऐ..
तेरे दिल तक आना है