Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai (Hindi)
रब रुस्सेया ते गम नईयो करना
रूस ना जावी यार मेरा
जग छुट्टेया ते गम नईयो करना
छुट ना जावी यार मेरा
जैसे जरुरी रब दी इबादत
वैसे जरुरी यार मेरा
वैसे जरुरी यार मेरा
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
पर सामने जब तुम आते हो
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है
ओ मेरे साजन ओ मेरे साजन
साजन साजन मेरे साजन
हो ओ ओ ओ …!
नाम हथेली पर तेरा हम
लिखकर चुमा करते है
लत है लगी इस दिल को तेरी
तेरे इश्क में झूमा करते है
चाहुँ यहीं बस हर पल हरदम
करदी रवा दीदार तेरा
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है
ओ मेरे साजन ओ मेरे साजन
साजन साजन मेरे साजन
कैसे बताएं कैसे जतायें
की तुझको हम कितना चाहें
बोल ना पाएं लिख भी ना पाएं
दिल अपना तुझे कैसे दिखायें
याद तुझे करते है बस हम
और नहीं कुछ याद रहा
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी केहने से डरता है
ओ मेरे साजन ओ मेरे साजन
साजन साजन साजन साजन
साजन साजन मेरे साजन
ओ मेरे साजन ओ मेरे साजन