Dil Jisse Zinda Hain (Hindi)
साकी भी ना पिला सके
ऐसा नशा हो तुम
भेजा तुम्हें खुदा ने या
खुद ही खुदा हो तुम
साकी भी ना पिला सके
ऐसा नशा हो तुम
भेजा तुम्हें खुदा ने या
खुद ही खुदा हो तुम
मेरे खाली से आसमान का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे जिंदा हैं
दिल जिससे जिंदा हैं
वो तुम हो
दिल जिससे जिंदा हैं
दिल जिससे जिंदा हैं
वो तुम हो
दिल जिससे जिंदा हैं
मेरे खाली से आसमान का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे जिंदा हैं
वो तुम हो
दिल जिससे जिंदा हैं
दिल जिससे जिंदा हैं
वो तुम हो
दिल जिससे जिंदा हैं
ज़ुल्फ़ों के काले जाल ये
जन्नत से हो गए
अपनी भी ना खबर कोई
इतने है खो गए
ज़ुल्फ़ों के काले जाल ये
जन्नत से हो गए
अपनी भी ना खबर कोई
इतने है खो गए
सारे जहाँ के रंग जो
गुलाबी हो गए
नैनो से तेरे पीके हम
शराबी हो गए
मेरे सूने से इस जहां का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे जिंदा हैं
दिल जिससे जिंदा हैं
वो तुम हो
दिल जिससे जिंदा हैं
दिल जिससे जिंदा हैं
वो तुम हो
दिल जिससे जिंदा हैं
मेरे खाली से आसमान का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे जिंदा हैं
वो तुम हो
दिल जिससे जिंदा हैं
दिल जिससे जिंदा हैं
वो तुम हो
दिल जिससे जिंदा हैं