Main Bhi Barbaad (Hindi)
प्यार तो किया पर निभाया नहीं
मुझे प्यार करना तुझसे आया नहीं
जख्म दिए जो मैंने तुझे याद है
धोखे की खासियत क्या होती है
देने वाला अक्सर कोई अपना ही होता है
मैं भी बर्बाद हूँ तू भी बर्बाद है
खाली खाली बादलों सी मेरी फरियाद है
मैं भी बर्बाद हूँ तू भी बर्बाद है
मैं भी बर्बाद हूँ तू भी बर्बाद है
खाली खाली बादलों सी मेरी फरियाद है
तेरे बिन जी ना पाऊंगा मैं मुझको ये था यकीन
तुझसे ही मेरी हसी बिन तेरे कुछ नहीं
दिल तोड़ना कितना आसान है
दिल जोड़ना किसी ने सिखाया नहीं
जख्म दिए जो मैंने तुझे याद है
मैं भी बर्बाद हूँ तू भी बर्बाद है
मैं भी बर्बाद हूँ तू भी बर्बाद है
मैं भी बर्बाद हूँ तू भी बर्बाद है
खाली खाली बादलों सी मेरी फरियाद है
खाली खाली बादलों सी मेरी फरियाद है