चाँदनी Lyrics In Hindi
ये आसमाँ
तेरे पैरों में है
तू मेरी जान
मेरे खैरों में है
तेरा रंग है लाल
ढलते सूरज का जैसे
इतना खूबसूरत कोई
लगता है कैसे
आजा मैं बताऊँ तुझे क्या रखा
मैंने तेरा नाम नशा रखा
हो जब जब बोले मुझे लगता है यूँ
जैसे कोई गाए रागनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
चाहे पागल दीवाना आवारा है तू
पर मेरा मेरी जान सहारा है तू
हाय तेरी नजर की
हाय मारी हूँ मैं
और मेरे होंठों का मारा है तू
दिल करे मेरा के
ऐसा बन जाए मंज़र
तुझको चूमना है
यार समंदर के अंदर
आजा रोज़ आया कर सीखा करें
समंदर के पानी को मीठा करें
तेरे होंठों की लाली को लेके सनम
गालों पे लगाए चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हाय कैसी तेरी नज़र पड़ी
ये हो गया है क्या
बन गया हूँ शायर मैं
शायर नहीं था
हो चल मेरा हाथ फड़ यार चलिए
आजा आजा बद्दला तों पार चलिए
ओ बत्तियाँ बुझा दियाँ चन दियाँ ने
एक दूजे उत्ते जिस्माँ नू और जलिए
जब एक दूजे को हम दोनो
नज़रों से खाएंगे
जलने वाले लोग जानी
और जलाएंगे
लोकां दीयाँ नज़राँ ने कलियाँ ने
दूर दूर कर दें वालियाँ वे
जानी जानी जानी जानी जानी तुझे
तभी लोगों से छुपाए चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी