ऐसी तेरी यादें Lyrics In Hindi
ऐसी तेरी यादें हैं
बुझने के बाद में भी
जलती ही रहती हैं
जलती ही रहती हैं
ऐसी तेरी बातें हैं
रुकने के बाद में भी
चलती ही रहती हैं
चलती ही रहती हैं
ऐसी बेकरारी का
क्या फिर करे ये दिल
तू ही भला ये बता
ऐसी इस खुमारी का
क्या फिर करे ये दिल
तू ही भला ये बता
साथ मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो
बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो साथिया
तारों की रात में महफिल सजी है
सूनी तेरे बिन सूनी ये चांदनी है
दिल को सताता जो तेरा ही नूर है
मेरा कसूर है न तेरा कसूर है
नूर बेशुमार था
हमको तुमसे प्यार था
आज भी है क्यूँ तू बता
साथ मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो
बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो साथिया
हाथों में मेरे तेरी लकीर है
मिलती नहीं है फिर भी
साथ तकदीर है
मिलके भी मिल न पाये
कैसा नसीब है
दूर है तू मुझसे फिर भी
दिल के करीब है
दिल का तू करार था
तेरा इंतजार था
आज भी है क्यूँ तू बता
साथ मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो
बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो साथिया
साथ मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो
बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो साथिया
साथिया आ आ..
ऐसी तेरी यादें हैं
बुझने के बाद में भी
जलती ही रहती हैं
जलती ही रहती हैं