Leke Prabhu Ka Naam Lyrics

लेके प्रभु का नाम Lyrics In Hindi

उड़ता फिरता
दिल तो परिंदा है
उड़ता फिरता

Hmm.. कतरा कतरा
तफरी पे जिंदा है
कतरा कतरा

हाँ सर पे धुनकी सवार है
हंगामा बरकरार है
फुर्सत से आज तो हमें
फरमाना प्यार व्यार है

बैठे बैठे क्या करें
अब करना है कुछ काम
अरे म्यूजिक व्यूजिक स्टार्ट करो
भाई लेके लेके लेके प्रभु का नाम

लेके प्रभु का नाम
Here We Go!

अरे म्यूजिक व्यूजिक स्टार्ट करो
भाई लेके लेके लेके प्रभु का नाम
लेके प्रभु का नाम

नाम नाम नाम नाम नाम
नाम नाम नाम नाम
लेके प्रभु का नाम
नाम नाम नाम नाम नाम
लेके प्रभु का नाम

हो Flirtatious
हो Contagious
हो क्यूँ बैठा है
हो So Serious

आँखों में तेवर है
फिर भी दिलों में है
जान निसारी जान निसारी

दिल की ही करते है
कोई नहीं है जवाबदारी

हो.. अपने लिए यूँ तो
पड़ जाए काम कायनात सारी
कायनात सारी

दिल में जगह हो तो
दे दो हमें मर्जी तुम्हारी

हो मैं केहा
इश्क़ दी Feeling चंगी है
सब तों रंग बेरंगी है
इक Word में ही PHD है
न Comma न Full Stop

हाँ खुद पे ये ऐतबार है
मौके का इंतेजार है
हमको दुनिया में इश्क़ का
फैलाना करोबार है

बैठे बैठे क्या करें
अब करना है कुछ काम
अरे म्यूजिक व्यूजिक स्टार्ट करो
भाई लेके लेके लेके प्रभु का नाम

लेके प्रभु का नाम
Here We Go
!

अरे म्यूजिक व्यूजिक स्टार्ट करो
भाई लेके लेके लेके प्रभु का नाम
लेके प्रभु का नाम

नाम नाम नाम नाम नाम
नाम नाम नाम नाम
लेके प्रभु का नाम
नाम नाम नाम नाम नाम
लेके प्रभु का नाम

लेके प्रभु का नाम