क्यूँ करूँ फिकर Lyrics In Hindi
![](https://songlyricsreview.com/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot-155.png)
Let’s Go!
उड़ते बादल से
पूछो मेरा पता
चलती मेरी ही
साँसों से ये हवा
जो भी होना है
हो जाने दो
देखा जायेगा
क्यूँ करूँ फिकर
जो भी होगा देखा जायेगा
देखा जायेगा हाँ हाँ
डर किस बात का
तेरे कदम
ठहर जाते हैं क्यूँ
जो लोग बस करते हैं Judge
है नासमझ कोई क्या कहे
हम बादलों में उड़ रहे
क्यूँकि (Switch!) हमें अच्छा लगे
चले दिल उधार हो जिधर हवा
सड़क से भटक के अलग सी राह
कोई पकड़ न पाए
जो भी होना है हो जाने दो
देखा जायेगा हाँ आ
क्यूँ करूँ फिकर
देखा जायेगा हो हो
देखा जायेगा
देखा जायेगा