Tum Bewafa Ho (Hindi)
जाने क्यों बिना बरसे ही बारिशे गुजर गई
नाम आया जीने का तो धड़कने मुकर गई
जाने क्यों बिना बरसे ही बारिशे गुजर गई
नाम आया जीने का तो धड़कने मुकर गई
तुम चले जो गए हो सब बदल सा गया है
रह गये तनहा हम जिंदगी में
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे
हमें भी शहर में कई चाहते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे
तेरे वास्ते हम तेरी दिल्लगी थे
तेरे दिल में हम तो कही भी नहीं थे
तुम्हे चाहने का है अफसोस हमको
इससे भले हम अकेले सही थे
आज हम जाते जाते लेके नम दोनों आँखे
तेरी यादें यही छोड़ जाये
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे
तुमने जो राते सोके गुजारी
हमने वो सारी रोके गुजारी
हमारी जगह तुम नहीं इसलिए फिर
तुम कैसे जानो वफाये हमारी
अब यही अलबिदा है आज से हम जुदा है
एक दूजे को हम भूल जाये
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे
हमें भी शहर में कई चाहते थे
फिर तुम्हे हम दिल मानते थे
फिर तुम्हे हम दिल मानते थे
फिर तुम्हे हम दिल मानते थे