तू जाना न पिया Lyrics In Hindi
तेरे आके यूँ जाने से
बेचैन है फ़िज़ा मेरी
हो हर नज़र हर ख़बर
पे रहती निगाह मेरी
हो तुझे कैसे ये बताएं
हमने क्या क्या देखा
कैसे लोगों से रिश्ते थे
कैसे थे मेरे करम
हम कहीं खो न जाएं
ये डर है रहता
तू हाथ थाम के मेरा
बस तोड़ दे भरम
सूना सा ये जहाँ
काली रातों में हम
तन्हा बैठे ये यहाँ
तुझसे एक चीज़ मांगते है हम
तू जाना न पिया
मेरा तेरे बिना कोई न यहाँ
ये दिल कह रहा
तू जाना न पिया
छोटी सी उम्र से सब है देखा
अब झेला जाए न तू आजा
नहीं लगदा नहीं लगदा
नहीं लगदा तेरे बिन मेरा
नहीं लगदा नहीं लगदा जिया
तू आजा
नहीं लगदा नहीं लगदा
नहीं लगदा तेरे बिन मेरा
नहीं लगदा नहीं लगदा जिया
हो जान-ए-जान
ये है मेरी ज़िंदगी
के मुझे वो न मिला
जिसकी मुझे थी कमी
पर अब समझ आया ये
के जीना मेरा है तुझसे ही
बस बोल नहीं पाएं हम
पर बातें कई न छुप सकी
अब लागे सूना सा ये जहाँ
काली रातों में हम
तन्हा बैठे ये यहाँ
तुझसे एक चीज़ मांगते है हम
तू जाना न पिया
मेरा तेरे बिना कोई न यहाँ
ये दिल कह रहा
तू जाना न पिया
छोटी सी उम्र से सब है देखा
अब झेला जाए न तू आजा
नहीं लगदा नहीं लगदा
नहीं लगदा तेरे बिन मेरा
नहीं लगदा नहीं लगदा जिया
तू आजा
नहीं लगदा नहीं लगदा
नहीं लगदा तेरे बिन मेरा
नहीं लगदा नहीं लगदा जिया
तू आजा
तू आजा
तू आजा..