शादी में तेरी Lyrics In Hindi
शादी में तेरी आये हैं
बारात की तरह
बारात की तरह
शादी में तेरी आये हैं
बारात की तरह
बारात की तरह
किस्मत जो होती मेरे
साथ ओ सनम
हाथों में तेरे होते
हाथ ओ सनम
साथ तेरे बैठे होते
साथी की तरह
साथ तेरे बैठे होते
साथी की तरह
साथी की तरह
शादी में तेरी आये हैं
बारात की तरह
बारात की तरह
न मेरी गलतियाँ हैं
न तेरा है कसूर
हालातों ने हमको हाय
कर दिया है दूर
कर दिया है
कर कर दिया है दूर
न मेरी गलतियाँ हैं
न तेरा है कसूर
हालातों ने हमको हाय
कर दिया है दूर
खुदा ने भी कुछ ऐसा
नसीब लिख दिया
तुझको किसी और के
करीब लिख दिया
हक में मेरे होती
जो इश्क़ की दुआ
मिलके इस तरह न
हम होते यूँ जुदा
अपनी जोड़ी होती
दिया बाती की तरह
अपनी जोड़ी होती
दिया बाती की तरह
दिया बाती की तरह
शादी में तेरी
शादी में तेरी
शादी में तेरी आये हैं
बारात की तरह
बारात की तरह
बारात की तरह
शादी में तेरी