रूह जगा दूँ Lyrics In Hindi
रूह जगा दूँ
तुझे सुबह दिखा दूँ
फिर तेरे घाव सहला के आ
मैं सुला दूँ
आंसुओं को
आँखों में जो तू छुपाए
तुझको आग़ोश में मैं लेके
धुन सुना दूँ
ढूंढने पे भी अगर
आऊँ न मैं जो नजर
तू डूब ही जाए
ग़म के सारे बादलों
का रुका सा बांध तेरा
टूट ही जाए
ज़ख्मों पे मैं
तेरे मरहम लगा दूँ
हुई ये पलकें जो भरी तेरी
मैं भुला दूँ
रूह जगा दूँ
आ फिर सुबह दिखा दूँ
बाहों में भर के
आ फिर वही धुन गुनगुना दूँ
मायूसी में जब तेरे
दिल में हो अंधेरा
मैं आ जाऊँगा
ढूंढ के तेरे लिए
चाँद के सुनहरा
मैं ले आऊँगा
घबराओ न जाओ न
जो बिखरने लगे तेरा जहाँ
रह जाऊँगा और सवार दूँगा
तेरा आशियाँ हो हो
घबराओ न जाओ न
अंधेरों में कहीं खो जाओ न
अंधेरों से रौशनी की ओर
तुमको है ले जाना हो हो
अंधेरों से
तुझको आग़ोश में मैं लेके
गुनगुना दूँ धुन सुना दूँ
हो हो हो ये ये..
घबराओ न घबराओ न घबराओ न
जाओ न जाओ न घबराओ न
हो जाओ न घबराओ न
जाओ न जाओ न घबराओ न
जाओ न घबराओ न जाओ न जाओ न
ये ये हो हो..