लॉलीपॉप Lyrics In Hindi
भीगे साड़ी लाल कलर की
तेरी बरसात में
टिप टिप बरसे पानी
मजा आए मुलाकात में
वैसे तो साकी पिला
देती अपनी आँखों से
हमको भी पीने का है
शौक शौक शौक शौक
लागे कमरिया लॉलीपॉप
जैसे लॉली लॉली पॉप
जैसे लॉली लॉली
लागे कमरिया लॉलीपॉप
जैसे लॉली लॉली पॉप
जैसे लॉली लॉली
लागे कमरिया जैसे
सोडा पॉप पिंड बलोच
शॉट पे शॉट Oh My God!
मोरा सैयां हॉट सैयां हॉट
सैयां हॉट Oh My God!
पूरा बदन भीगा भीगा
पसीने में
नशा तेरा है जैसा
चख ली अफीम मैंने
मेरे बदन में
कैसी आग लगी है देखो
टपके पसीने की ड्रॉप
ड्रॉप ड्रॉप ड्रॉप
लागे कमरिया लॉलीपॉप
जैसे लॉली लॉली पॉप
जैसे लॉली लॉली
लागे कमरिया लॉलीपॉप
जैसे लॉली लॉली पॉप
जैसे लॉली लॉली
Hmm.. लागे कमरिया जैसे
सुपर सॉफ्ट ऐनी हॉट
शॉट पे शॉट Oh My God!
सोडा पॉप शटल कॉक
पिंड बालूच लस्सी दा शॉट
अंडे वाला बर्गर कुर्ता पजामा
गोल गोल गप्पे खाबे ३५० है यामाहा
खेल साड़ा सिम्पल है खेल गिल्ली डंडा
टेड्डा मेड्डा बंदा टाइट है फंडा
चा दा ग्लास मुंडा खास इक्को आस
Bread Omelette नाल अंडा पापी
आह आह पापी
दिल देसी कमर पे
निसार हो गया
तुम्हें देखा जो वैसे
तो प्यार हो गया
राजा नहीं है
ये गुलाम है तेरा
खड़ा सिपाही करता Knock
Knock Knock Knock आह
लागे कमरिया लॉलीपॉप
जैसे लॉली लॉली पॉप
जैसे लॉली लॉली
लागे कमरिया लॉलीपॉप
जैसे लॉली लॉली पॉप
जैसे लॉली लॉली
लागे कमरिया जैसे
आह आह पापी
आह आह पापी