Lafda Kar Le Lyrics

लफड़ा कर ले Lyrics In Hindi

होजा बेबी राज़ी
कर ले लफड़ेबाज़ी
क्युँ है ये नाराज़ी
तू बनजा मेरी

हो जा बेबी राज़ी
कर ले लफड़ेबाज़ी
क्युँ है ये नाराज़ी

Attention

दिल तो हुआ है रोमियो
ज़रा रोमानी सा
आ जूलियट कुछ करदे
हम ज़रा तूफानी सा

के आजा अब ऑन करदे
तू दिल का मीटर
लव का करंट लगा

के बेबी कमर हिला के
बिजली गिरा के
सोया सोया जलवा जगा

बेबी दिल लगा के
लफड़ा कर ले
तगड़ा कर ले

होजा बेबी राज़ी
कर ले लफड़ेबाज़ी
क्युँ है ये नाराज़ी
तू बनजा मेरी

ये खबर है ताज़ी
खेल ली मैंने बाज़ी
लेके आया काज़ी

के अब तो तेरा हुआ है
दिल ये लफ़ंडर
अब दिल को न ठुकरा

के बेबी सर आँखों पर है
तेरी अदाएँ
मंजूर हर नखरा

ओ बेबी दिल लगा के
लफड़ा कर ले
तगड़ा कर ले

रोमियो प्यारे ये बातें तेरी
ये मुझको है लगती
हाँ फीकी बड़ी

प्यार लफड़ा नहीं
झगड़ा नहीं एहसास है
मुझको तू ये तो बता
कि किस तरह तू ख़ास है

ओ रोमियो ये इश्क़ नाम है
नादानी का
आँखों से बहेता झरना
खारे पानी का

के लव में
ख़तरे बड़े हैं
लफड़े बड़े हैं
यूँ न Current लगा

कि लव का Switch Off कर के
बत्ती बुझा के
पगले तू तेरे घर जा

यूँ ना बोल हमसे
कि लफड़ा कर ले
तगड़ा कर ले

हे हे Burrrrah..

ये क्या हुआ है
ये क्या हो गया
तूने ये कैसा
जादू किया

रोका बहुत टोका बहुत
पर दिल तो गया
तूने मेरे ज़ख्मों पे यूँ
तेरे प्यार का मरहम दिया

के आजा अब ऑन करदे
तू दिल का Meter
लव का Current लगा

बेबी कमर हिला के
बिजली गिरा के
सोया सोया जलवा जगा

बेबी दिल लगा के
लफड़ा कर ले
नानाना ना तगड़ा कर ले

ओ बेबी दिल लगा के
लफड़ा कर ले
तगड़ा कर ले
तगड़ा कर ले

तगड़ा कर ले
तगड़ा कर ले