जमना पार Lyrics In Hindi
सैयाँ रहते जमना पार
उनकी लम्बी मोटर कार
बैठी सज-धज के
लेने आओ न सरकार
सैयाँ रहते जमना पार
उनकी लम्बी मोटर कार
बैठी सज-धज के
लेने आओ न सरकार
जुगनी धीरे धीरे
आऊँ जमना के तीरे
दूर से दिख रहे मुझको
तेरी चोली के हीरे
तेरी चोली के हीरे
तुझमें न कोई कमी रे
सैयाँ मांगे तू दे दे
दे दे ना उधार
सैयाँ रहते जमना पार
उनकी लम्बी मोटर कार
बैठी सज-धज के
लेने आओ न सरकार
सैयाँ रहते जमना पार
उनकी लम्बी मोटर कार
बैठी सज-धज के
लेने आओ न सरकार
ऐसे वैसों को ना दिल देगी
देगी देगी देगी देगी
ऐसे वैसों को ना दिल देगी
बड़ा लम्बा तुझे Bill देगी
करो करो करो On AC
लड़की नहीं
ये चीज़ अंगार है
बोलती है मुझे
लेके चलो बोरा बोरा
जो भी लिख ले
बदन मेरा कोरा कोरा
रानी तेरे आगे
Fail है नोरा नोरा
Neck पे Love Bite
कहती वो Scar है
बंदा Right है
बंदा वो Tight है
कक्कड़ का लड़का Star
सैयाँ रहते जमना पार
उनकी लम्बी मोटर कार
बैठी सज-धज के
लेने आओ न सरकार
सैयाँ रहते जमना पार
उनकी लम्बी मोटर कार
बैठी सज-धज के
लेने आओ न सरकार
Uff You Could Just Call Me On My Phone
9 Missed Calls Pretty Girls On My Door
Straight To My Room Fendy All Over The Floor
Take Off Bet You Wanna See It Alone
जानी मंगल बाजार
पावे दिन शनिवार दा
ओदा नाम हेमा मालिनी
सहेली ओढ़ी शारदा
कभी सुनदा नि मोया
वडा आया मुंडा Star दा
Left होके मारदा
या Right होके मारदा
जेड़ा कुर्ता तू पाया ओय ज़मीला
कुर्ता वो तेरा पड़ गया ढीला
हो ज़मीला ज़मीला हो ज़मीला हाय
सैयाँ रहते जमना पार
उनकी लम्बी मोटर कार
बैठी सज-धज के
लेने आओ न सरकार
सैयाँ रहते जमना पार
उनकी लम्बी मोटर कार
बैठी सज-धज के
लेने आओ न सरकार