बारिश के आने से Lyrics In Hindi
हो हो हो हो
आ आ आ आ…
है आँखों में तेरा ही चेहरा
लबों पे तेरी ही बात है
बड़ा सुहाना है आज मौसम
मेरे शहर में बरसात है
सीने से मुझे यूँ लगाने से
बारिश के आने से
तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो
तेरे शरमाने से
बारिश के आने से
तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो
तेरे शरमाने से
ओ सजना ओ सजना
ये वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले
तू प्यार इतना करना
ओ सजना ओ सजना
ये वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले
तू प्यार इतना करना
पास आके तेरे
मैंने ये जाना है
नाता तुझसे मेरा
कोई पुराना है
ऐसा अगर न होता जो
क्यों मिलते ही हम तुमको
है ये जरूरी अपने लिए
साथ रहे अब हम दोनो
हम दोनो पागल है
हम दोनो दीवाने से
बारिश के आने से
तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो
तेरे शरमाने से
बारिश के आने से
तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो
तेरे शरमाने से
बारिश के आने से
तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो
तेरे शरमाने से
ओ सजना ओ सजना
ये वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले
तू प्यार इतना करना
ओ सजना ओ सजना
ये वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले
तू प्यार इतना करना
हो हो हो हो
आ आ आ आ…