Baarish Hai Jaanam (Hindi)
कोई तो ऐसा होता जो
शहर में बादल ले आता
जो मेरे ख्वाबों जैसा हो
एक ऐसा पागल ले आता
तुम्हारी छत पे देखो ना
मैं लेके बादल आया हूं
जो तुमपे हँस के मर जाए
वही मैं पागल आया हूं
भीगना है मुझे आज तो
तुम्हारे संग जी भर के
ये पहली बारिश है जानम
वो जिसकी चाहत थी हरदम
बड़ी मन्नत से आया है
मोहब्बत वाला ये मौसम
ये पहली बारिश है जानम
वो जिसकी चाहत थी हरदम
बड़ी मन्नत से आया है
मोहब्बत वाला ये मौसम
बड़ी दिलकश बड़ी नाज़ुक
सी देखो रात आयी है
सुलगती है मेरी धड़कन
ये क्या बरसात आयी है
ये मौसम भी है मौका भी
तो क्यों हम बेवजह तरसें
चलो ना एक दूजे पे
जरा हम टूटे के बरसें
भीगना है मुझे आज तो
तुम्हारे संग जी भर के
ये पहली बारिश है जानम
वो जिसकी चाहत थी हरदम
बड़ी मन्नत से आया है
मोहब्बत वाला ये मौसम
ये पहली बारिश है जानम
वो जिसकी चाहत थी हरदम
बड़ी मन्नत से आया है
मोहब्बत वाला ये मौसम