Baarish Ban Jaana (Hindi)
मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगी
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कने लगी
रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा
जब मैं बादल बन जाऊं
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बूदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना
मेरे लबों से आये कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी जुबां पे
चाहे जमाना मुंह मोड़ ले पर
हर पल तू रहना मेरा बस ये दुआ है
बना लुंगी मैं अब तुझे ही खुदा
जब मैं बादल बन जाऊं
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना
हाँ रिमझिम सावन की बूदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है