आशिक़ों की महफ़िल Lyrics In Hindi
![](https://songlyricsreview.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot-303.png)
हो गई है बहुत
तेरी मनमर्ज़ियाँ
अब तू सुन ले ज़रा
इश्क की अर्ज़ियाँ
फिर शुरू हो गई
तेरी बेशर्मियाँ
क्यों समझते नहीं
मेरी ख़ामोशियाँ
इतना सताओ ना हाय
दिल को जलाओ ना आय हाय
दूर हटो हमसे उफ़
हाथ लगाओ ना आय हाय
हुस्न कमाल बुरा हाल मेरा
देख मेरी जान
आशिक़ों की महफ़िल में
कब से खड़े हैं
आशिक़ों की महफ़िल में
कब से खड़े हैं
एक निगाह ग़लती से
हमपे भी डालो
बाद में ज़माने से
तुम इश्क करना
आग जो लगी है
वो पहले बुझा लो
आशिक़ों की महफ़िल में
लाखों खड़े हैं
क्यों निगाह अपनी मैं
तुमपे ही डालूं
इस क़दर हसीं हूँ
के सारा ज़माना
रोज़ हमसे कहता है
अपना बना लो
इस तरह नज़ाकत से
पलकें झुकाना
तुम्हें ख़ूब आता है
पागल बनाना
हाँ बात को इशारों में
हम कह रहे हैं
और तुम ये कहते हो
लिख के बताना
समझ भी जाओ ना उफ़
पास तो आओ ना आय हाय
हुस्न कमाल बुरा हाल
मेरा देख मेरी जान
आशिक़ों की महफ़िल में
लाखों खड़े हैं
क्यों निगाह अपनी मैं
तुमपे ही डालूं
इस क़दर हसीं हूँ
के सारा ज़माना
रोज़ हमसे कहता है
अपना बना लो
तेरा दीदार हुआ
दिल बीमार हुआ
नैनों से जो तीर चला
वो दिल के पार हुआ
मेरा दीदार हुआ आहा
तू बीमार हुआ आहा
नैनों से जो तीर चला
वो दिल के पार हुआ
हुस्न कमाल बुरा हाल मेरा
देख मेरी जान
आशिक़ों की महफ़िल में
कब से खड़े हैं
एक निगाह ग़लती से
हमपे भी डालो
आशिक़ों की महफ़िल में
लाखों खड़े हैं
क्यों निगाह अपनी मैं
तुमपे ही डालूं
ओ हाँ!