मेरा पिया घर आया 2.0 Lyrics In Hindi
पिया आहा पिया आहा
पिया आहा पिया
आया है आया देखो वो
सपनों में आता मेरे जो
आया है आया देखो वो
नींदें चुराता मेरी जो
आया है आया देखो वो
नस में समाता मेरी जो
आया है आया देखो वो
धड़कन बढ़ता मेरी जो
लाया तूफ़ान लाया
सबको नचाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया
तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर
मेरा पिया घर
मेरा पिया घर आया ओ राम जी
मेरा पिया घर आया ओ राम जी
मेरा पिया घर आया ओ राम जी
मेरा पिया घर आया ओ राम जी
सबर मुझे वहाँ
जहाँ हो मेरा पिया
हो मेरा सनम
के झूमें जिस पे मेरा बदन
है तेरी Rhythm
पिया तेरी कसम
लाखों हैं पीछे मेरे पागल Lover
न जाने करते क्यों ये इतना सफर
पिया को दिया मैंने अपना जिगर
और न दूंगी मैं किसी को Never
मेरा पिया पिया पिया
मेरा पिया घर
मेरा पिया घर
मेरा पिया घर आया ओ राम जी
मेरा पिया घर आया ओ राम जी
मेरा पिया घर आया ओ राम जी
मेरा पिया घर आया ओ राम जी
आ हा हा आ हा हा…