तुम कब आओगे Lyrics In Hindi
बरसात भी आकर चली गई
तुम नहीं आए
सौ ख्वाब दिखाकर चली गई
तुम नहीं आए
मेरी आँखें पूछ रही हैं
कितना तड़पाओगे
तुम कब आओगे यारा
तुम कब आओगे
तुम कब आओगे यारा
तुम कब आओगे
मैं अपने आँगन को
हर रोज़ सजाता हूँ
तेरे बिन मर जाऊँ ना
सोच के मैं डर जाता हूँ
मैं अपने आँगन को
हर रोज़ सजाता हूँ
तेरे बिन मर जाऊँ ना
सोच के मैं डर जाता हूँ
मेरी साँसें पूछ रही हैं
कब वादा निभाओगे
तुम कब आओगे यारा
तुम कब आओगे
तुम कब आओगे यारा
तुम कब आओगे
मुझे पागल कह कर के
सारी दुनिया हंसती है
ये क्या जाने बेदर्दी
तू मेरे दिल में बस्ती है
मुझे पागल कह कर के
सारी दुनिया हंसती है
ये क्या जाने बेदर्दी
तू मेरे दिल में बस्ती है
मेरी बाहें पूछ रही हैं
कब आवाज़ लगाओगे
तुम कब आओगे यारा
तुम कब आओगे
तुम कब आओगे यारा
तुम कब आओगे
हाँ आ आ.. तुम कब आओगे
तुम कब आओगे यारा
तुम कब आओगे