आखिर Lyrics In Hindi
कितने थे चेहरे कितने थे दिल
हम तुमसे मिले क्यूँ आखिर
कितनी थी राहें और मंज़िल
हम तुमसे मिले क्यूँ आखिर
हम तुमसे मिले क्यूँ आखिर
वक़्त ने कैसा लम्हा दिया है
दर्द ने दिल को सहमा दिया है
सारे के सारे हम तेरे थे
थोड़े भी न रहे
यूँ तो दिल के पास बहाने
पर सच क्या है तू तो जाने
मेरे थे मेरे बस मेरे तुम
मेरे ही न रहे
हैरान हूँ ये सोच कर
दिल को भला क्या मिला
दिल को भला क्या मिला
थे ही नहीं जब तेरे काबिल
हम तुमसे मिले क्यूँ आखिर
कितने थे चेहरे कितने थे दिल
हम तुमसे मिले क्यूँ आखिर
हम तुमसे मिले क्यूँ आखिर
हो हो हो हो…
यारा टूट जानियां वे
यारा नू छड जाना
ऊ ऊ ऊ…