बारिश है जानम Lyrics In Hindi
कोई तो ऐसा होता जो
शहर में बदल ले आता
जो मेरे ख्वाबों जैसा हो
एक ऐसा पागल ले आता
तुम्हारी छत पे देखो ना
मैं लेके बदल आया हूँ
जो तुमपे हंसके मर जाए
वही मैं पागल आया हूँ
भीगना है मुझे आज तो
तुम्हारे संग जी भर के
ये पहली बारिश है जानम
वो जिसकी चाहत थी हरदम
बड़ी मन्नत से आया है
मोहब्बत वाला ये मौसम
ये पहली बारिश है जानम
वो जिसकी चाहत थी हरदम
बड़ी मन्नत से आया है
मोहब्बत वाला ये मौसम
बड़ी दिलकश बड़ी नाजुक सी
देखो रात आई है
सुलगती है मेरी धड़कन
ये क्या बरसात आई है
ये मौसम भी है मौका भी
तो क्यूँ हम बेवजह तरसे
चलो ना एक दूजे पे
ज़रा हम टूट के बरसे
भीगना है मुझे आज तो
तुम्हारे संग जी भर के
ये पहली बारिश है जानम
वो जिसकी चाहत थी हरदम
बड़ी मन्नत से आया है
मोहब्बत वाला ये मौसम
ये पहली बारिश है जानम
वो जिसकी चाहत थी हरदम
बड़ी मन्नत से आया है
मोहब्बत वाला ये मौसम
तुम्हारे साथ की बारिश में
बूँदें मुस्कुराती है
जो ना हो साथ में तेरे
वो बारिश दिल जलाती है
इधर तुम हो जो बाहों में
खुदा से और क्या मांगूँ
हर एक बारिश तुम्हारे साथ गुजरे
ये दुआ मांगू ये दुआ मांगू