जलवा Lyrics In Hindi
ये ये ये ये
ये ये ये ये
या या या या
काटे काट मेरे दिल पे ज़ुबान है
भेदे दिल ये ऐसा कमाल है
साला पूछूँ आज किसका ख़याल है
रेतों की रानी है क़िस्से कमाल है
सुरमयी भरी वो है बला
देख के उसको ज़माना जला
माया का जाल है उसकी कला
उसके इशारों पे मैं हूँ चला
जब वो चले संसार झुके
जब वो मुड़े तरुणी बहे
जब हाथ उठाये आंधी रुके
जब पलकें झुकाये तो वक़्त रुके
डरता करता फिर भी है मेरा मन
नाम सुनके बढ़ जाये धड़कन
मिट्टी पे पड़े जब उसके क़दम
करदे सख़्त ज़मीन को फिर से नरम
जलवा तेरी आँखों का देखे ये जलवा
मुझे पास बुला मत शर्मा
तेरी याद में रोज़ हूँ जलता
दिखा दे तू अपना जलवा
तेरी आँखों का देख ये जलवा
मुझे पास बुला मत शर्मा
तेरी याद में रोज़ हूँ तड़पा
दिखा दे तू अपना
समंदर के जैसे बढ़ती लहर
बवंडर के जैसे धाती कहर
सोने सा चमके है उसका बदन
छू दे तो अमृत बन जाये ज़हर
असली है चेहरा उसे सब है पता
जाल है गहरा उसे कुछ ना छुपा
दिल है जो ठहरा उसे नहीं है पता
क्या तेरी माया ज़रा मुझे भी बता
ढूंढूँ मैं उसको कहाँ
होंठों पे जिसके है लिपटा जहाँ
इतना दर्द क्यूँ मैंने सहा
जब मिलने ही थे दोनो जहाँ
रुक गई मेरी साँस भी
महसूस करने की आस भी
घुल जा मुझमें जैसे चाशनी
कट गई है साली रात भी
जलवा तेरी आँखों का देखे ये जलवा
मुझे पास बुला मत शर्मा
तेरी याद में रोज़ हूँ जलता
दिखा दे तू अपना जलवा
तेरी आँखों का देख ये जलवा
मुझे पास बुला मत शर्मा
तेरी याद में रोज़ हूँ तड़पा
दिखा दे तू अपना