मेरे कान्हा भूल ना जाना Lyrics In Hindi
आस है तू मेरी मैं तेरे आसरे
ध्यान रखना मेरा ओ कन्हैया मेरे
हाँ.. आस है तू मेरी मैं तेरे आसरे
ध्यान रखना मेरा ओ कन्हैया मेरे
रात काली जो है प्रात बन जाएगी
तू बना ले अगर बात बन जाएगी
मन सुदामा तड़प के पुकारे तुझे
मन सुदामा तड़प के पुकारे तुझे
नंगे पाँव हरि दौड़ आना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
एक उंगली पे पर्वत उठाया प्रभु
डूबती आस को था बचाया प्रभु
कौरवों की सभा जब अधर्मी हुई
रूप विक्राल तूने दिखाया प्रभु
सारी लीलाएं हैं तुझसे ही लीलाधर
हम अभागों पे भी श्याम रखना नजर
जब वचन प्रेम का सब सगे तोड़ दे
जब सहारे जगत के सभी छोड़ दे
हाथ करुणा का मोहन बढ़ाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना