Zindagi Se Zyada (Hindi)
जब देखता हूँ तेरा चेहरा मैं
तब चैन मुझको आता है
कैसे मैं बताऊ तुझसे मिलके ही तो
दर्द मेरे दिल का जाता है
तेरी हर अदा पे मैं मरता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार मैं तो करता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार मैं तो करता हूँ
तू मेरा जिस्म जान है तुम मेरी दास्तान है
तू रहती धड़कनो में तू साँसों में रहा है
मेरे रग रग में ढली है मेरे ख्वाबों में घीली है
करू रब का शुक्रिया मैं तू किस्मत से मिली है
तेरी हर अदा पे मैं मरता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार मैं तो करता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार मैं तो करता हूँ