Behri Duniya (Hindi)
तुझे नजदीक से देखा तो लगा मौला साथ में बैठा है
हाँ मैं खुद को भूल गया तेरा एहसास ही ऐसा है
शायद मैं कर ना पाउँ चलो कोशिश करता हूँ
तुम्हारी तारीफ में थोड़ी शायरी हो जाए
खुदा करे की मोहब्बत इतनी गहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे तो दुनिया बहरी हो जाए
खुदा करे की मोहब्बत इतनी गहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे तो दुनिया बहरी हो जाए
बहरी हो जाए !
हां आ आ …!
हम साथ में बेठे तो ये बात खत्म ना हो
तुम हो मेरी बाहों में ये रात खत्म ना हो
हाँ चोट लगे तुझे दर्द हो मुझे
इश्क में हम दोनो इतना खो जायें
खुदा करे की मोहब्बत इतनी गहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे तो दुनिया बहरी हो जाए
खुदा करे की मोहब्बत इतनी गहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे तो दुनिया बहरी हो जाए
तेरी इन जुल्फों में कैद मैं होना चाहूं
गले लग के मैं तेरे साथ में सोना चाहूं
साथ में सोना चाहूं
तू मेरे सपनो में आना हाँ रात को चुपके से
हमें नजर लगाने वाली जब ये दुनिया सो जाए
हमें नजर लगाने वाली जब ये दुनिया सो जाए
तू मिले ना मिले अल्लाह पे छोड़ा है
तेरे से पहले दिल मेरा कितनो ने तोड़ा है
कितनों ने तोड़ा है
प्रीत सुख ये तूने कैसा जादू कर दिया
दिल तुम्हे चाहने के अलावा कुछ और ना कर पाए
खुदा करे की मोहब्बत इतनी गहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे तो दुनिया बहरी हो जाए
खुदा करे की मोहब्बत इतनी गहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे तो दुनिया बहरी हो जाए
खुदा करे की मोहब्बत इतनी गहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे तो दुनिया बहरी हो जाए
खुदा करे की मोहब्बत इतनी गहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे तो दुनिया बहरी हो जाए