Bheeg Jaunga (Hindi)
मैं बेसब्री से तेरा इन्तजार करूं
और जब तू आए तो तेरे आने से पहले
तेरे आने की खबर या अल्लाह बारिश लाये
तू है जमीं मैं आसमां
मेरा दिल कहे तेरे पास जा
तुझे पा लिया या बाकी है
मर्जी खुदा की बाकी है
इतना ना याद आया करो
मैं सो नही पाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
जितना समन्दर गहरा है
उतनी गहराई प्यार में
जो मुकम्मल करदे इश्क को
वो खूबी है मेरे यार में
जितना समन्दर गहरा है
उतनी गहराई प्यार में
जो मुकम्मल करदे इश्क को
वो खूबी है मेरे यार में
तुझसे ही तो मेरे रास्ते
जीने मरने के वास्ते
तू जो खफा मुझसे हो भी गया
मैं लड़ने खुदा से आ जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
ऐसा कोई लम्हां नहीं
जिसमे कहीं होता नहीं
मैं आशिको की तरह आज कल
तेरे इश्क में सोता नही
तू हर जगह हर बात में
तू दिन में है तू रात में
तू इक पल भी जुदा मुझसे हो भी गया
मैं पास तेरे आ जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा
मैं तेरे इश्क की बारिश में भीग जाऊंगा