Udd Jaa Kaale Kaava (Hindi)
हो हो हो हो ..!
उड़ जा काले कावा तेरे
मुँह विच खंड पावां
उड़ जा काले कावा तेरे
मुँह विच खंड पावां
ले जा तू संदेशा मेरा
मैं सदके जावां
बागों में फिर झूले पड़ गए
पक गईयां मिठिया अमिया
ये छोटी सी ज़िंदगी ते
रातां लंबियां लंबियां
ओ घर आजा परदेसी
के तेरी मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी
के तेरी मेरी एक जिंदड़ी
हो हो हो हो ..!
छम छम करता आया मौसम
प्यार के गीतों का हो ..!
छम छम करता आया मौसम
प्यार के गीतों का
रस्ते पे अँखिया रास्ता देखें
बिछड़े मीतों का
सारी सारी रात जगाएं
मुझको तेरी यादें
मेरे सारे गीत बने
मेरे दिल की फरियादें
ओ घर आजा परदेसी
के तेरी मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी
के तेरी मेरी एक जिंदड़ी
हो हो हो हो ..!
ओ मित्रा ओ यारा
यारी तोड़ के मत जाना
हां.. ओ मित्रा ओ यारा
यारी तोड़ के मत जाना
मैने जग छोड़ा तू मुझको
छोड़ के मत जाना
ऐसा हो नहीं सकता
हो जाए तो मत घबराना
मैं दौड़ा आऊंगा
तू बस एक आवाज़ लगाना
ओ घर आजा परदेसी
के तेरी मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी
के तेरी मेरी एक जिंदड़ी
घर आजा सजना परदेसी
घर आजा सजना परदेसी
घर आजा सजना परदेसी
रब दा शुक्र मनावां मैं
घर आजा सजना परदेसी
घर आजा सजना परदेसी
घर आजा सजना परदेसी
रब दा शुक्र मनावां मैं