Bahut Jatate Ho Chah Humse (Hindi)
ओ ओ ओ ..! हो ओ ओ ओ ..!
बहुत जताते हो चाह हमसे
बहुत जताते हो चाह हमसे
करोगे कैसे निबाह हमसे
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
ए दिल ए दिल ए दिल
कसम खुदा की यही कहूंगा
कसम खुदा की यही कहूंगा
तुम्हारे बिन मैं न जी सकूंगा
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
ये दर्द क्या हैं करार क्या है
तुम्हे पता हैं ये प्यार क्या हैं
दीवानापन हैं दीवानगी हैं
सुना हैं मैंने ये बेखुदी हैं
वफ़ा की राहों में जलना होगा
कही गिरे तो संभलना होगा
सुलगते शोलों पे मैं चलूंगा
सुलगते शोलों पे मैं चलूंगा
वफ़ा के रंगों में रंग लूंगा
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
नजर में चेहरा तराश लूंगा
तुम्हारी साँसों की प्यास लूंगा
ये ख्वाब इतना हसीन क्यों हैं
तुम्हें वफा पे यकीन क्यों हैं
मेरी तो ख्वाहिश तुम्हारी चाहत
मुझे भी कब से तुम्हारी हसरत
मिलाओ ना यूँ निगाह हमसे
मिलाओ ना यूँ निगाह हमसे
हो जाए ना कोई गुनाह हमसे
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
जमाना हमको करेगा रुसवा
जरा बताओ करोगे तुम क्या
मुझे न रुसवाई का कोई डर
तुम्हे तो चाहा हैं अपने दम पर
किसी ने हमको जुदा किया तो
खुशी के मौसम में गम दिया तो
जमाने के सारे गम सहूंगा
जमाने के सारे गम सहूंगा
न दूर अब तुमसे मैं रहूँगा
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
बहुत जताते हो चाह हमसे
करोगे कैसे निबाह हमसे
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल
ए दिल ए दिल ए दिल ए दिल