Door Aa Gaye Lyrics

दूर आ गये Lyrics In Hindi

Hmm…

दिल भर जाता है
सोचूँ जब भी बातें तेरी जाना
वो देखते रहना चेहरा तेरा
आँखों में खो जाना

क्या पागलपन था सोचना
वो न जायेगी
आदत हूँ मैं न मुझे
भूल पायेगी

सजना दूर आ गये
कितने दूर आ गये

चलते थे साथ में
अब तू मेरे साथ नहीं
डेली तू जीतती थी
पर बेटा आज नहीं

खोने का डर था तभी
सब मैं सह रहा था
बोलना था काफी
करने देती बात नहीं

हम हल्के थे तभी
ये रिश्ता लगने लगा Heavy
मैं तो तड़पूंगा पर
तेरे को नहीं पता चलेगा कभी

मेरी आदत है तू
जाते जाते जायेगी ये Habit
ऐसे Mind Games के लिये
जेम्स नहीं था कभी Ready

जब करे बातें शुरू
तेरी बातें फिजूल
पर साथ है गुरूर हल्का

ये सारे आधे कसूर
पर तेरी बातें हैं Rude
तेरे सांचे में हूँ पलता

ये साला खोने का डर
खुद ही खोदे कबर
मेरा Low Phase चले दिन रात

ये छोटे मोटे Hurdle
आज होंगे ना कल
तू मुझे खोजे
पर मैं ना मिलता

सजना दूर आ गये
कितने दूर आ गये

Hmm.. बिखरी है बिखरी है
बिखरी हुई है हर बात
यहाँ पे बस

दिख रही है दिख रही है है
दिख रही है तू ही दिन रात

तुझे ना पहचाना क्यूँ
न सच तेरा जाना क्यूँ
ग़लतफ़हमी थी तू मेरी
था मैं अंजाना क्यूँ

बोलो ऐसे तोड़ा क्यूँ मुझे
कब बतायेगी
आदत हूँ मैं
न मुझे भूल पायेगी

सजना दूर आ गये

खोने को कुछ यादें हैं
पाने को है जहाँ
भले तू मेरे आगे है
देख पीछे नहीं मैं जान

तेरे लिये मैं बदला क्यों
पता ही न चला
मन कहे साला बदला लूँ
जा छोड़ा तुझे जा

सजना दूर कितने दूर.. आ गये
कितने दूर.. आ गये
कितने दूर.. आ गये

सजना दूर कितने दूर.. आ गये
कितने दूर.. आ गये
कितने दूर.. आ गये